
जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमले की पोलिट ब्यूरो ने कड़ी निंदा की
पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के पोलिट ब्यूरो ने 14 फरवरी को निम्रलिखित बयान जारी किया।
सी पी आइ (एम) पोलिट ब्यूरो, जम्मू-कश्मीर में पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता है। अब तक सीआरपीएफ के 20 जवानों के मारे जाने (अगले दिन तक यह संख्या बढक़र 40 हो गयी) और 40 अन्य के घायल होने की खबर है।
हिंसा से उन सवालों का हल नहीं निकल सकता है, जिनके समाधान के लिए राज्य के सभी हितधारकों को जोड़े जाने की जरूरत है। मोदी सरकार ने तीन साल पहले यह वादा किया था कि वह एक संवाद के जरिए, सभी हितधारकों को जोड़ते हुए एक राजनीतिक प्रक्रिया शुरू करेगी। लेकिन, यह नहीं किया गया है। ऐसा फौरन किया जाना चाहिए।
CPIM Politburo strongly condemns the terrorist attack mounted on a #CRPF convoy in #Pulwama in Jammu & Kashmir. #KashmirTerrorAttack
— CPI (M) (@cpimspeak) February 14, 2019
Read Full Statement at:https://t.co/auentemYTB
पुलवामा में हुए हमले की निंदा जिन शब्दों में की जाए वो कम है : युसूफ तारिगामी No words are enough to condemn the terror attacks in Pulwama: Yousuf Tarigami, the CPI(M) MLA from Kulgam, Jammu and Kashmir.#PhulwamaTerrorAttack pic.twitter.com/qLKVJwvCT2
— CPI (M) (@cpimspeak) February 15, 2019
सी पी आइ (एम) पोलिट ब्यूरो केंद्र सरकार से मांग करता है कि राज्य में शांति व सामान्य हालात बने रहना सुनिश्चित करे।
सी पी आइ (एम) पोलिट ब्यूरो, अपने कर्तव्य का पालन करते हुए, अपने प्राण न्यौछावर करने वाले जवानों के शोक संतप्त परिवारों के साथ, अपनी हार्दिक संवेदना जताता है।
Comments